BBL 2023 :- SYDNEY THUNDERS VS HOBART HURRICANES बिग बैस क्रिकेट लीग के अबतक 21 मुकाबले खेले जा चुके है और अब 22वा मुकाबला सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेनस के बीच खेला जाएगा । यह मुकाबला सिडनी थंडर के होम ग्राउंड लविगटन क्रिकेट स्टेडियम मे खेला जाएगा । यह मैच भारतीय समय अनुसार सुबह 10 बजे से खेला जाएगा । इस मैच से जुड़ी सभी जानकारियां और साथ ही साथ बेस्ट फेंटेसी टिप्स इस अर्टिकल के माध्यम से जानने को मिलेगी ।
इस बीबीएल के सीजन में इस बार सबसे ज्यादा कोई टीम इंटरटेन कर रही है ,तो वह है सिडनी थंडर की टीम क्योंकि सिडनी थंडर की टीम कोई भी मुकाबला बिना रोमांचकारी तरीके से नहीं जीत रही है । अगर इनकी सफर की बात की जाए तो सिडनी थंडर की टीम का सफर जीत के साथ शुरू किया था ,लेकिन दुर्भायावश उन्हें अपने अगले 3 मुकाबले बड़ी ही बुरी तरीके से हारने पड़े थे इसमें से एक मुकाबले में तो सिडनी थंडर की टीम 15 रन पर ऑल आउट हो गई थी। लेकिन पिछले दो मुकाबलों से सिडनी थंडर की टीम ने अच्छा परफॉर्म किया है और लगातार दो मुकाबले जीते हैं। अभी अगर पॉइंट्स टेबल की बात की जाए तो सिडनी थंडर की टीम अभी छह मैचों में तीन जीत के साथ पांचवी स्थान पर है। सिडनी थंडर की टीम के पास वर्ल्ड के टॉप बल्लेबाज एलेक्स हेल्स, रिले रूसो, क्रिस ग्रीन और मैथ्यू गिल जैसे प्लेयर है जो कि मैच को किसी भी परिस्थिति में बदलने का माद्दा रखते हैं।

अगर होबार्ट हरिकेनस की टीम की बात की जाए तो होबार्ट हरिकेन की टीम ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं और उन्होंने 4 मुकाबलों में से दो में जीत हासिल की है जबकि उनका दो मुकाबलों में हार मिली है इस वजह से वह अभी पॉइंट टेबल में छठेवे स्थान पर है। होबार्ट हरिकेनस की टीम खिलाडियो की बात की जाए तो इनकी टीम मे बहुत ही शानदार इंटरनेशनल लेवल के खिलाडी है । इनकी टीम मे मैथ्यू वेड , डीआर्सी शॉर्ट, जैसे पारी को संहालने वाले बॅलेबाजो है तो वही इनके लोवर् ऑर्डर मे टिम डेविड, आसिफ अली, जैसे विस्फोटक बॅलेबाजो है । इनके अलावा शादाब खान जैसा आलराउंडर है जो की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनो से ही कमाल दिखाता है । इसलिए होबार्ट हरिकेनस की टीम को अगर इस मुकाबले को जीतना है तो उन्हे सिर्फ अच्छा गेम खेलना होगा ।
PITCH REPORT
इस बिग बैस क्रिकेट लीग के सीजन मे हर मुकाबले मे कम रन बन रहे है क्युकी ऑस्ट्रेलिया की पिच का स्वभाव स्लो है, इसलिए पिच का बर्ताव ऐसा ही इस मैच मे भी ऐसा ही रहेगा । इसलिए जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करेगा क्युकी दूसरी पारी मे पिच स्लो हो जाती और रन बड़ी मुस्किल से बनते है ।
TEAM NEWS
SYDNEY THUNDERS
सिडनी थंडर की टीम मे फिल्हाल कोई इंजरी नही है इसलिए हमे टीम मे कोई बदलाव नही देखने को मिलेगा और वही प्लेइंग 11 टीम देखने को मिलेगी जो पिछले मैच मे खेली थी ।
PLAYING 11
मैथ्यू गिलस्, एलेक्स हेल्स ,राइली रूसो, ओलिवीयर डेविस,अलेक्स रॉस, डेनियल सैमस ,क्रिस ग्रीन, गुरिंदर संधू,नाथन मैकएंड्रयू, बेन डगट, उस्मान कादिर।
HOBART HURRICANES
होबार्ट हरिकेनस की टीम मे बेन मेकडरमॉट हैमस्ट्रिंग के कारण इस मैच से बाहर हो गए है इसलिए उनकी जगह किसी दूसरे खिलाडी को मौका मिलेगा ।
यह भी पढ़ें : DAVID WARNER HITS DOUBLE CENTURY ON HIS 100th TEST MATCH AGAINST SOUTH AFRICA.
PLAYING 11
डीआर्सी शॉर्ट, जेम्स नीशम, मैथ्यू वेड, शादाब खान, टिम डेविड , आसिफ अली, कालीब ज्वेल, जोएल पैरिस, रिले मेरीडीथ, नाथन एलिस, पैड्डी डूलबी।
FANTASY TEAM OF THE MATCH
WICKETKEEPAR
- MATTHEW WADE ( मैथ्यू वेड)
- MATTHEW GILKES (मैथ्यू गिलस्,)
BATSMAN
- ALEX HALES (एलेक्स हेल्स)
- RILEY RUSSOWW ( राइली रूसो)
- TIM DAVID ( टिम डेविड)
- ASIF ALI ( आसिफ अली)
ALL ROUNDERS
- SHADAB KHAN (शादाब खान)
- DANIEL SAMS ( डेनियल सैमस)
BOWLERS
- CHRIS GREEN ( क्रिस ग्रीन)
- MATHEWW KUNHEMANN ( मैथ्यू कुन्हेमैंन,)
- RILEY MEREDITH (रिले मेरीडीथ)
FANTASY TEAM OF THE MATCH
CAPTAIN ( कप्तान)
SHADAB KHAN (शादाब खान) / ALEX HALES (एलेक्स हेल्स)
VICE CAPTAIN ( वाइस कप्तान)
RILEY RUSSOWW ( राइली रूसो) / ASIF ALI ( आसिफ अली)
यह भी पढ़ें : BBL 2023 :- MELBOURNE RENEDAGES VS SYDNEY SIXER, BEST PLAYING 11 , FANTASY TIPS AND PITCH REPORT