BBL 2023 :- MELBOURNE RENEDAGES VS PERTH SCORCHERS MATCH,BEST PLAYING 11 TEAM, PITCH REPORT AND FANTASY TIPS.

बिग बैस क्रिकेट लीग का 24 वां मैच मेलबर्न रेनीडेजेस और पर्थ स्कॉरचर्स के बीच होगा। यह मुकाबला मेलबर्न रेनीडेजेस के होम ग्राउंड डॉकलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 8:10 पर खेला जाएगा। इस मैच से जुड़ी सभी जानकारियां जैसे की बेस्ट प्लेइंग इलेवन टीम, बेस्ट फेंटेसी टिप्स और पिच रिपोर्ट के बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से जान सकते हैं।

नए साल के दिन हमें डबल हेडर मैच देखने को मिलेगा और यह मैच पहला मैच होगा। बिग बैस क्रिकेट लीग अब उस मोड पर आ गए हैं जब आधे से ज्यादा टीमों ने आधे से ज्यादा मैचेस खेल लिए हैं ,लेकिन फिर भी पर्थ स्कॉरचर्स को छोड़कर अभी भी नहीं पता चल पा रहा है कि कौन सी टीम है जो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

मेलबर्न रेनीडेजेस की टीम की शुरुआत इस टूर्नामेंट में बहुत ही शानदार रही थी ,लेकिन जैसे ही उनकी टीम से आंद्रे रसल बाहर हुए उसके बाद से मानो टीम पूरी तरीके से ढेर हो गई हो और जहां उन्होंने शुरुआत के 3 मैच जीते हैं ,उसके बाद से मेलबर्न रेनीडेजेस की टीम अगले तीन मुकाबले हार जाती है। मेलबर्न रेनीडेजेस की टीम अभी पॉइंट टेबल में 6 मैचों में तीन जीत के साथ चौथे स्थान पर है इसके अलावा उनका रन रेट भी माइनस में चल रहा है। मेलबर्न रेनीडेजेस की टीम एक अच्छी टीम है और इनके गेंदबाज तो लगातार हर मैच में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं लेकिन बल्लेबाजों के रन न बना पाने के कारण मेलबर्न रेनीडेजेस की टीम मैच हार रही है। इसलिए अगर मेलबर्न रेनीडेजेस की टीम को पर्थ स्कॉरचर्स के खिलाफ जीतना है तो उनके बल्लेबाजों को कल के मैच में रन बनाना होगा खासकर एरोन फिंच, शॉन मार्श,मार्टिन गुप्टिल और खासकर कप्तान निक मेडिसन क्युकी इन चारों में से किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से अभी तक रन नहीं निकले हैं।

बिग बैस क्रिकेट लीग की सबसे सफल टीम पर्थ स्कॉरचर्स और वह पिछले सीजन की चैंपियन टीम में है। भले ही पर्थ स्कॉरचर्स की टीम की शुरुआत सीजन के पहले मैच में खराब रही हो लेकिन पर्थ स्कॉरचर्स की टीम ने इसके बाद अच्छा कमबैक किया और अगले चार मुकाबले लगातार जीतकर आ रही है। उनकी टीम ने बीबीएल के हर सीजन में अच्छा परफॉर्म किया है और ऐसा ही परफॉर्मेंस इस सीजन भी दिखा रहे हैं। वैसे तो पर्थ स्कॉरचर्स की टीम के खिलाड़ी हर जगह तो अच्छा कर रहे हैं लेकिन इनकी टीम के ओपनिंग बल्लेबाज थोड़ा सा चिंता का विषय बने हुए हैं क्योंकि पर्थ स्कॉरचर्स की टीम के ओपनिंग बल्लेबाज द्वारा उनके बल्ले से इस सीजन एक भी 50 प्लस की पार्टनरशिप नहीं हुई है। इसलिए इनके टॉप बल्लेबाजों को रन बनाना होगा क्योंकि हर मैच मे हर बार हर टीम का लोअर ऑर्डर ही नहीं काम करता है।

BBL 2023 :- MELBOURNE RENEDAGES VS PERTH SCORCHERS MATCH,BEST PLAYING 11 TEAM, PITCH REPORT AND FANTASY TIPS.
BBL 2023 :- MELBOURNE RENEDAGES VS PERTH SCORCHERS MATCH,BEST PLAYING 11 TEAM, PITCH REPORT AND FANTASY TIPS.

PITCH REPORT

यह मैच मार्बलस स्टेडियम में हो रहा है, और इस पिच पर अक्सर तेज गेंदबाजों को शुरुआत के ओवर मे गेंद से खुब मदद मिलती है। इसलिए अगर बल्लेबाजों को रन बनाना है तो उन्हें शुरुआत के ओवर संभलकर खेलने होंगे। वही सोच की बात की जाए तो जो भी कप्तान टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला करेगा क्योंकि इस पिच पर पहले बैटिंग कर मैच जीतने का रिकॉर्ड काफी अच्छा है।

TEAM NEWS

MELBOURNE RENEDAGES

मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम के बैटिंग ऑर्डर में हमे बदलाव देखने को मिल सकता है क्योंकि पिछले 3 मैचेस् से इनका ओपनिंग ऑर्डर लगातार फ्लॉप हो रहा है।

PLAYING 11

मार्टिन गप्टिल, निक मैदिनसन्, आरोंन फिंच, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, थॉमस रोजर्स, विल सदरलैंड, जोनाथन वेल्स, मुजीब उर रहमान, अकिल हुसैन, नवीन उल हक।

PERTH SCORCHERS

पर्थ स्कॉरचर्स की टीम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि स्कॉरचर्स की टीम लगातार चार मुकाबले जीतकर आ रही है इसलिए टीम अपने विनिंग कॉन्बिनेशन को चेंज नहीं करना चाहेगी।

PLAYING 11

फैफ डू प्लेसिस, एडम लिथ,आरोंन हार्डी, जोश इंग्लिश, निक होबसन, एस्टन टर्नर, एस्टन एगार, झाइ रिचर्डसन, एंड्रयू टाई, पीटर हटजोगलू, जेसन बेहरेनद्वार्फ।

FANTASY TEAM OF THE MATCH

WICKETKEEPAR

  1. JOSH INGLISH (जोश इंग्लिश)

BATSMAN

  1. FAF DU PLESSIS (फैफ डू प्लेसिस)
  2. MARTIN GUPTILL ( मार्टिन गप्टिल)
  3. ADAM LYTH ( एडम लिथ)
  4. AARON FINCH ( आरोन फिंच)

ALLROUNDERS

  1. THOMAS ROGERS ( थॉमस रोजर्स)
  2. ASHTON AGAR ( एस्टन एगार)

BOWLERS

  1. JHYE RICHARDSON (झाइ रिचर्डसन)
  2. AKEAIL HOSSEIN ( अकिल हुसैन)
  3. JASON BEHRENDAARF ( जेसन बेहरेनद्वार्फ)
  4. MUJEEB UR RAHMAN ( मुजीब उर रहमान )

CAPTAIN AND VICE CAPTAIN FOR YOUR FANTASY TEAM

CAPTAIN ( कप्तान)

JOSH INGLISH (जोश इंग्लिश) / FAF DU PLESSIS (फैफ डू प्लेसिस)

VICE CAPTAIN ( वाइस कप्तान)

AKEAIL HOSSEIN ( अकिल हुसैन) / THOMAS ROGERS ( थॉमस रोजर्स)

यह भी पढ़ें : RISHABH PANT की कार का हुआ एक्सीडेंट, खिड़की से कूदकर बचाई जान, आग मे जलकर कार हुई खाक , देखे वीडियो और तस्वीरे।

Rate this post

Leave a Comment