बिग बैश क्रिकेट लीग जिसे हम BBL के नाम से भी जानते हैं, उसका आगाज कल यानी 13 दिसंबर से हो रहा है। और इस दिन BBL की दो जबरदस्त टीमें मेलबर्न स्टार्स और सिडनी थंडर के बीच मैच होगा। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के मानुका ओवल किक्रेट ग्राउंड में खेला जाएगा, इस मैच का लाइव टेलीकास्ट भारतीय समय अनुसार दोपहर 1:45 पर होगा। इस मैच से जुड़ी सारी जानकारियां जैसे की बेस्ट प्लेइंग इलेवन टीम, बेस्ट फेंटेसी टिप्स, ड्रीम प्लेयर और अन्य जानकारियां आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिलेंगे।
इस साल के BBL लीग के आगाज का पहला मैच सिडनी थंडर और मेलबर्न स्टार के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें बहुत जबरदस्त है और हमें दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक इंटरनेशनल लेवल के टॉप क्लास बल्लेबाज और गेंदबाज देखने को मिलेंगे। सिडनी थंडर की टीम में बहुत ही जबरदस्त खिलाड़ी इस साल अपने खेमे में किए हैं , जिनकी वजह से क्रिकेट स्पोर्ट्स यह मान रहे हैं कि सिडनी थंडर इस साल के बीबीएल की ट्रॉफी उठाने के लिए फेवरेट्स मानी जा रही है । सिडनी थंडर ने पिछली बार बीबीएल की ट्रॉफी 2015-16 के सीजन में जीती थी। अगर इस खेमे के इंपैक्ट प्लेयरओं की बात की जाए तो, सिडनी थंडर की टीम में डेविड वॉर्नर के आ जाने की वजह से इस टीम का और बीबीएल टूर्नामेंट का रुतबा और बढ़ गया है। वही डेविड वॉर्नर के साथ दूसरी छोर पर एलेक्स हेल्स होंगे जिनका प्रदर्शन हमने इस साल के वर्ल्ड कप में देखा था कि कितना शानदार रहा है। सिडनी थंडर टीम की ओपनिंग जोड़ी को सबसे बेस्ट जोड़ी माना जा रहा है इस बीबीएल के सीजन में। और इस टीम में मिडिल ऑर्डर के लिए जैसन सांगा रायली रूसो बेन कटिंग और डेनियल सेल जैसे डेंजरस बल्लेबाज है , वही इस टीम के बॉलिंग यूनिट में फजल हक फारूकी और उस्मान कादिर जैसे गेंदबाज होने से गेंदबाजी की धार बड़ गयी है।
भले ही सिडनी थंडर की टीम मजबूत दिख रही हो लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मेलबर्न स्टार्स की टीम कमजोर है। मेलबर्न स्टार्स की टीम में मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल वैसे धुरंधर बल्लेबाज है जो कि किसी भी परिस्थिति में तेज स्ट्राइक रेट के साथ बैटिंग करने के लिए मशहूर हैं, और ये दोनों बल्लेबाज ऑलराउंडर है जिससे यह टीम को कम से कम 4 ओवर तो निकाल कर दे ही सकते हैं। वही इस टीम की गेंदबाजी यूनिट में ट्रेंट बौल्ट जोकि न्यूजीलैंड का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छोड़कर आए हैं और एडम एडम जंपा के होने की वजह से इसे खतरनाक टीम बनाती है। मेलबर्न स्टार्स की टीम ने अब तक बीबीएल की हिस्ट्री में एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीती है इसलिए यह देखने लायक बात होगी कि इस साल मेलबर्न स्टार्स की टीम बीबीएल के सीजन में किस प्रकार का प्रदर्शन करती है।
PITCH REPORT
यह मैच ऑस्ट्रेलिया के मानव का ओवल क्रिकेट ग्राउंड में हो रहा है और इस पिच पर अक्सर शुरुआत के ओवर में तेज गेंदबाजों को बोल से स्विंग मिलती है, इसलिए अगर बल्लेबाजों को रन बनाना है तो उन्हे शुरुआत के ओवर सभलकर खेलने होंगे। उसके बाद बल्लेबाज आराम से रन बना सकते हैं। यह एक हाई स्कोरिंग वेन्यू है, और जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकता है क्योंकि इस बीच पर पहले बल्लेबाजी करके मैच जीतने का रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा है।
TEAM NEWS
SYDNEY THUNDER

सिडनी थंडर की टीम की तरफ से डेविड वॉर्नर और एलेक्स हेल्स ओपन करेंगे जबकी बॉलिंग यूनिट की जिम्मेदारी फजल हक फारूकी, डेनियल सैमस और उस्मान कादिर संभालेंगे। पहले मैच के लिए सिडनी थंडर्स की टीम फेवरेट्स मानी जा रही है।
PLAYING 11
डेविड वॉर्नर, एलेक्स हेल्स ,राइली रूसो, जेसन सांगा , अलेक्स रॉस, डेनियल सैमस ,बेन कटिंग ,क्रिस ग्रीन, नाथन मैकएंड्रयू, फजल हक फारूकी, उस्मान कादिर।
MELBOURNE STARS
मेलबर्न स्टार्स टीम ने पहले मैच से अच्छी खबर नहीं है क्योंकि ग्लेन मैक्सवेल की चोट का अभी पता नहीं चला है कि वह ठीक है कि नहीं इसलिए कल यह देखने लायक होगा कि कल का मैच ग्लेन मैक्सवेल खेलते हैं कि नहीं। वहीं न्यूजीलैंड का कॉन्ट्रैक्ट छोड़कर आए ट्रेंट बौल्ट टीम की प्लेइंग इलेवन का अहम हिस्सा होंगे।
PLAYING 11
मार्कस स्टोइनिस ,जो क्लर्क, निक लार्किंन, जो बर्नस,हिल्टन कार्टराइट, बिउ वेबस्टर, नाथन कूल्टर नाइल, न्यूक वुड, एडम जंपा , ब्राउडी काउच, ट्रेंट बोल्ट।
FANTASY TEAM OF THE MATCH
WICKETKEEPAR
- JOE CLARKE ( जोए क्लार्क)
BATSMAN
- DAVID WARNER ( डेविड वार्नर )
- ALEX HALES ( एलेक्स हेल्स)
- HILTON CARTWRIGHT ( हिल्टन कार्टराइट)
ALL ROUNDERS
- GLENN MAXWELL ( ग्लेन मैक्सवेल)
- MARCUS STOINIS ( मार्कस स्टोइनिस)
- BEU WEBSTER ( बिउ वेबस्टर)
BOWLERS
- TRENT BOULT ( ट्रेंट बोल्ट)
- ADAM ZAMPA ( एडम जम्पा)
- TANVEER SANGA ( तनवीर सांगा)
- FAZALHAQ FAAROQUI ( फजलहक फारूक़ी)
CAPTAIN
कप्तान :- DAVID WARNER ( डेविड वार्नर ) / ALEX HALES ( एलेक्स हेल्स)
वाइस कप्तान :- TRENT BOULT ( ट्रेंट बोल्ट) / MARCUS STOINIS ( मार्कस स्टोइनिस)
यह भी पढ़ें : अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय। | Arshdeep Singh Complete Biography in Hindi
यह भी पढ़ें : Nicholas Pooran ने छोड़ी वेस्टइंडीज की कप्तानी, टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही दौर में बाहर हो गई थी टीम