BBL 2022-23 :- PERTH SCORCHERS VS SYDNEY SIXERS , MATCH BEST PLAYING 11 TEAM PITCH REPORT AND FANTASY TIPS.

बिग बॉस क्रिकेट लीग का छठा मैच, पर्थ स्कॉरचर्स और सिडनी सिक्सर्स की टीम के बीच कल्याणी 17 दिसंबर के दिन खेला जाएगा। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा जोकि पर्थ स्कॉरचर्स की टीम का होम ग्राउंड है । इस मैच को खेलने का समय भारतीय समय अनुसार दोपहर 1:35 पर है।
इसमें से जुड़ी सभी जानकारियां जैसे कि बेस्ट प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और फेंटेसी टिप्स के बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से जानने को मिलेंगी।
बिग बेस्ट क्रिकेट लीग का छठवां मैच पिछले साल की विनर टीम पर्थ स्कॉरचर्स और रनर अप टीम सिडनी सिक्सर के बीच हो रहा है, इसलिए यह मुकाबला बहुत ही रोमांचक होने वाला है क्युकी यह मुकाबला पिछले सीजन के बीबीएल के फाइनलिस्ट टीम के बीच रो रहा है। पिछले सीजन पर स्कॉरचर्स की टीम में सिडनी सिक्सर्स की टीम को फाइनल में 79 रनों से हराया था, इसलिए सिडनी सिक्सर्स की टीम इस मुकाबले को जरूर जीतना चाहेगी।

पर्थ स्कॉरचर्स की टीम ने अब तक बीबीएल मे एक भी मुकाबला नहीं खेला है और कल मैं सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी। पर्थ स्कॉरचर्स की टीम में इस बार काफी बदलाव हुए हैं और उन्होंने ड्राफ्ट में लोरी ईवाँस और कॉलिन मुनरो को जाने दिया था। जबकि उनके टॉप परफॉर्मर और कप्तान फिल्प साल्ट, मिचेल मार्श चोट के कारण इस बीबीएल से बाहर हो चुके हैं। जबकि उनके ड्राफ्ट के सबसे शानदार प्लेयर कमरोन ग्रीन अभी नेशनल ड्यूटी के कारण अवेलेबल नहीं है और वह साउथ अफ्रीका की सीरीज के बाद ही अवेलेबल होंगे। लेकिन पर्थ स्कॉरचर्स टीम के पास फेंक दूं प्लेसिस जैसे बड़े प्लेयर का अनुभव होगा और एडम लीथ जैसा ताबड़तोड़ ओपनर उनका साथ देगा। वही वे मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी एश्टन टर्नर की होगी और गेंदबाजी की धार को एंड्रयू टाई और झाइ रिचर्ड्सन बढ़ाएंगे।
वहीं पर दूसरी ओर सिडनी सिक्सर्स की टीम अब तक डिवीजन में एक मुकाबला खेल चुकी है और उस मुकाबले में उन्हे एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 51 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। इसलिए सिडनी सिक्सर्स की टीम उस मुकाबले को भुलाकर पर्थ स्कॉरचर्स के खिलाफ इस मुकाबले को जीतकर इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। इस मुकाबले के लिए हमें सिडनी सिक्सर्स की टीम की तरफ से कई बदलाव देखने को मिलेंगे वह यह हो सकते हैं कि हाइडेन कर और बेन द्वारर्सेस की जगह किसी और खिलाड़ी को खिला सकते हैं क्योंकि पिछले मैच में इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने 8 ओवर के स्पेल में 95 रन दिए थे। जबकि उस मुकाबले में सीन एबॉट और इजहार उल हक ने शानदार गेंदबाजी की थी। सिडनी सिक्सर की टीम की बात की जाए तो इनकी तरफ से जोशुआ फिल्लिप्स और जेम्स विंस ओपनिंग करेंगे । वहीं पर कप्तान मोईसेस हेनरीकेज, जेम्स सिल्क और डेनियल क्रिश्चियन मिडिल ओवर की जिम्मेदारी संभालेंगे। जबकि टीम में हमें बेन द्वारर्सेस की जगह क्रिस जॉर्डन को खेलते हुए देख सकते हैं। वही पे सीन एबॉट और इज़हारउलहक नावेद टीम की गेंदबाजी की धार है।

PITCH REPORT

यह मैच ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है और इस मैदान की पिच पर तेज गेंदबाजों को बहुत ज्यादा मदद मिलती है इसलिए बल्लेबाजों को शुरुआत के ओवर में संभलकर खेलना होगा। उसके बाद वह अच्छा स्कोर कर सकते है । अगर इस मैच में टॉस की महत्वपूर्णता के बारे में बात की जाए तो जो भी कप्तान कौन जीतेगा वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगा क्युकी इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करके मैं जीतने का रिकॉर्ड अच्छा है।

TEAM NEWS

BBL 2022-23 :- PERTH SCORCHERS VS SYDNEY SIXERS , MATCH BEST PLAYING 11 TEAM PITCH REPORT AND FANTASY TIPS.
BBL 2022-23 :- PERTH SCORCHERS VS SYDNEY SIXERS , MATCH BEST PLAYING 11 TEAM PITCH REPORT AND FANTASY TIPS.

SYDNEY SIXERS

सिडनी सिक्सर्स की टीम की तरफ से हमें एक बदलाव देखने को मिल सकता है कि वह यह है की जगह टीम में बेन द्वारसेस की जगह क्रिस जॉर्डन को शामिल किया जा सकता है।

PLAYING 11

जॉस फिलिप्स , जेम्स विंस , कर्टिस पैटरसन, मोइसेस हेनरिक्स, जॉर्डन सिल्क, डेनियल क्रिस्टियन , हाइडेन कर, सिन एबॉट, क्रिस जोर्दंन, बेन द्वारसिस, स्टीव ओ कीफ।

PERTH SCORCHERS

पर्थ स्कॉरचर्स की टीम की तरफ से उनके कप्तान मिशन मार्स और फिलिप साल्ट इस टूर्नामेंट से चोट के कारण बाहर हो चुके हैं। जबकि ऑल राउंडर कैमराऑन ग्रीन ऑस्ट्रेलिया की साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद ही उपलब्ध होंगे।

PLAYING 11

फफ डू प्लेसिस , एडम लिथ, निक हौबसन् ,कैमरान बैनक्राफ्ट, एस्टन टरनर, जोश इंग्लिश, आरोंन हार्डिय, एस्टन एगार,एंड्रयू टाई, पीटर हटजोगलु, जेसन बेहरेनद्वार्फ।

FANTASY TEAM OF THE MATCH

WICKETKEEPAR

  1. JOSHUA PHILLIPE ( जोशुआ फिल्लिप्स )

BATSMAN

  1. FAF DU PLESSIS ( फफ डू प्लेसिस)
  2. JAMES VINCE ( जेम्स विंस)
  3. ADAM LYTH ( एडम लिथ)
  4. ASHTON TURNER ( एस्टन टरनर)

ALL ROUNDERS

  1. SEAN ABOTT (सिन एबॉट)
  2. DANIEL CHRISTIAN ( डेनियल क्रिस्टियन)

BOWLERS

  1. JHYE RICHARDSON ( झाई रिचर्डसन)
  2. ANDREW TYE ( एंड्रयू टाई)
  3. STEVE O KEEFE ( स्टीव ओ कीफ)
  4. CHRIS JORDAN (क्रिस जोर्दंन)

CAPTAIN

कप्तान :- JOSHUA PHILLIPE ( जोशुआ फिल्लिप्स ) /FAF DU PLESSIS ( फफ डू प्लेसिस)
वाइस कप्तान :- SEAN ABOTT (सिन एबॉट) / ADAM LYTH ( एडम लिथ)

यह भी पढ़ें : रोबिन उथप्पा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास लिया

यह भी पढ़ें : अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय। | Arshdeep Singh Complete Biography in Hindi

यह भी पढ़ें : Nicholas Pooran ने छोड़ी वेस्टइंडीज की कप्तानी, टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही दौर में बाहर हो गई थी टीम

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment