BBL 2022 – 23 :- PERTH SCORCHERS VS SYDNEY THUNDERS, BEST PLAYING 11 , FANTASY TIPS AND PITCH REPORT.

PERTH SCORCHERS VS SYDNEY THUNDERS :- बिग बैस क्रिकेट लीग का 29वा मुकाबला 4 जनवरी यानी बुधवार के दिन पर्थ स्कॉरचर्स और सिडनी थंडर के बीच खेला जाएगा । यह मुकाबला पर्थ स्कॉरचर्स के होम ग्राउंड, ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा जिसे हम पर पर्थ स्टेडियम के नाम से भी जानते हैं। यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 3:45 पर खेला जाएगा । इस अर्टिकल के माध्यम से आपको बेस्ट फेंटेसी टिप्स, बेस्ट प्लेइंग ईलेवन टीम और पिच रिपोर्ट जैसी सारी जानकारिया इस अर्टिकल के माध्यम से जानने को मिलेगी ।

बिग बॉस क्रिकेट लीग के अब तक 28 मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब हम 29 में मुकाबला का एक्शन पर्थ स्कॉरचर्स और सिडनी थंडर की टीम के बीच देखेंगे। यह मुकाबला इस सीजन के दो सबसे सक्सेसफुल टीमों के बीच होने वाला है क्योंकि पर्थ स्कॉरचर्स की टीम जहां अपने पिछले चार मुकाबले जीतकर आ रही है ,तो वही सिडनी थंडर की टीम भी अपने पिछले मुकाबले में जीत की हैट्रिक लगाकर आ रही है। इसलिए यह मुकाबला बहुत ही मजेदार होने वाला है । अब अगर पॉइंट्स टेबल की बात की जाए तो सिडनी थंडर की टीम फिलहाल सात मुकाबले मे चार जीत के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि वही पर्थ स्कॉरचर्स की टीम 6 मुकाबलों में 5 जीत के साथ पहले स्थान पर काबिज है ।

अब दोनों टीम के द्वारा खेले गए पिछले मुकाबले की बात की जाए तो पर्थ स्कॉरचर्स की टीम ने अपना पिछला मुकाबला मेलबर्न रेनीडेजेस के खिलाफ खेला था , और उस मुकाबले में पर्थ स्कॉरचर्स की टीम ने गेंदबाजी करते हुए मेलबर्न रेनीडेजेस की टीम को 155 रन पर समेट दिया था। जिसके बाद पर्थ स्कॉरचर्स की टीम ने इस टार्गेट को बड़े ही आसानी से 5 विकेट खोकर आखरी ओवर मे जीत लिया था । अब तक पर्थ स्कॉरचर्स की टीम के लिए कोई चिंता का विषय नहीं रहा है, शिवाय उन की ओपनिंग जोड़ी के परफॉर्मेंस को छोड़कर, अब तक पर्थ स्कॉरचर्स की टीम ने 6 मुकाबले खेले हैं और किसी भी मुकाबले में टीम के ओपनिंग बल्लेबाज ने 50 प्लस कीपार्टनरशिप नहीं की है। इसलिए टीम के ओपनिंग बल्लेबाज एडम लिथ और फैफ डू प्लेसिस को इस पर ध्यान देना चाहिए।
वही पर दूसरी ओर सिडनी थंडर की टीम ने अपना पिछला मुकाबला होबार्ट हरिकेनस के खिलाफ खेला था और उस मुकाबले मे सिडनी थंडर की टीम के बॅलेबाजो ने होबार्ट हरिकेनस के गेंदबाजो की खूब धुलाई की थी और एलेक्स हेल्स की 77 और अलिवीयर डेविस की 65 रन की धमाकेदार पारी के कारण 20 ओवर मे 228 रन बनाये थे । इस बड़े टोटल के चेज के प्रेशर मे होबार्ट हरिकेनस की टीम पूरी तरीके से प्रेशर मे आ गयी और 17 ओवर मे 10 विकेट खोकर महज 166 रन ही बना सकी । अब सिडनी थंडर और पर्थ स्कॉरचर्स दो हाई स्कोरिंग टीम के बीच मुकाबला होगा इसलिए हमे काफी एक्शन देखने को मिलेगा ।

PITCH REPORT

यह मैच पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा और इस पिच पर हमें एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलेगा, और बल्लेबाजों के बल्ले से खूब रन बरसेंगे। वही अगर गेंदबाज के नजरिए से बात की जाए तो तेज मैच के शुरुआती ओवर में हावी रहेंगे। अगर पिछले कुछ खेले गए मुकाबले की बात की जाए तो जिस भी टीम ने पहले बल्लेबाजी की है , उसने इस मैदान पर ज्यादा मुकाबले जीते हैं ,इसलिए जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है।

BBL 2022 - 23 :- PERTH SCORCHERS VS SYDNEY THUNDERS, BEST PLAYING 11 , FANTASY TIPS AND PITCH REPORT.
BBL 2022 – 23 :- PERTH SCORCHERS VS SYDNEY THUNDERS, BEST PLAYING 11 , FANTASY TIPS AND PITCH REPORT.

यह भी पढ़ें : BBL 2023 :- MELBOURNE RENEDAGES VS SYDNEY SIXER, BEST PLAYING 11 , FANTASY TIPS AND PITCH REPORT

TEAM NEWS

PERTH SCORCHERS

पिछले कुछ मुकाबले से पर्थ स्कॉरचर्स की टीम की ओपनिंग जोड़ी नहीं चल रही है इसलिए अब यह देखने लायक होगा की पर्थ स्कॉरचर्स की टीम अपनी ओपनिंग पेयर मे बदलाव करेगी या फिर विन्निंग टीम कॉन्बिनेशन के साथ ही खेलेंगी।

PLAYING 11

फैफ डू प्लेसिस, एडम लिथ, कैमरोन बैनक्राफ्ट,एस्टन टर्नर, जोश इंग्लिश, निक होबसन, आरोन हार्डि, झाइ रिचर्डसन, एंड्रयू टाई, पीटर हटजोगलू, जेसन बेहरेनद्वार्फ।

SYDNEY THUNDERS

सिडनी थंडर की टीम में फिलहाल कोई इंजरी नहीं है और सिडनी थंडर की टीम अपने पिछले तीन मुकाबले जीतकर आ रही है। इसलिए इसकी बहुत संभावना है कि हमें टीम में कोई बदलाव न देखने को मिले ।

PLAYING 11

मैथ्यू गिलस्, एलेक्स हेल्स ,राइली रूसो, ओलिवीयर डेविस,अलेक्स रॉस, डेनियल सैमस, बेन कटिंग,क्रिस ग्रीन, नाथन मैकएंड्रयू, ब्रेंडन डगट, उस्मान कादिर।

FANTASY TEAM OF THE MATCH

WICKETKEEPAR

  1. JOSH INGLISH (जोश इंग्लिश)

BATSMAN

  1. FAF DU PLESSIS (फैफ डू प्लेसिस)
  2. ALEX HALES ( एलेक्स हेल्स)
  3. OLIVIER DAVIES ( ओलिवीयर डेविस)
  4. CAMRON BANCROFT(कैमरोन बैनक्राफ्ट)

ALLROUNDERS

  1. DANIEL SAMS ( डेनियल सैमस)
  2. ASHTON AGAR ( बेन कटिंग)

BOWLERS

  1. JHYE RICHARDSON (झाइ रिचर्डसन)
  2. ANDREW TYE ( एंड्रयू टाई)
  3. JASON BEHRENDAARF ( जेसन बेहरेनद्वार्फ)
  4. BRENDON DOUGETT ( ब्रेंडन डगट)

CAPTAIN AND VICE CAPTAIN FOR YOUR FANTASY TEAM

CAPTAIN ( कप्तान)

JOSH INGLISH (जोश इंग्लिश) / ALEX HALES ( एलेक्स हेल्स)

VICE CAPTAIN ( वाइस कप्तान)

DANIEL SAMS ( डेनियल सैमस) / OLIVIER DAVIES ( ओलिवीयर डेविस)

यह भी पढ़ें : CSA T20 LEAGUE 2023 , SCHEDULE, MATCH TIMING, TEAM NAMES, FULL SQUAD AND STREAMING DETAIL.

Rate this post

Leave a Comment