ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 26 डिसेंबर यानी सोमवार के दिन ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच की लाइव कवरेज आप भारतीय समय अनुसार सुबह 5 बजे से देख पाएंगे । इस मैच से जुड़ी सभी जानकारियां जैसे कि बेस्ट प्लेइंग इलेवन टीम, बेस्ट फेंटेसी टिप्स, पिच रिपोर्ट और अन्य जानकारियां इस आर्टिकल के माध्यम से जानने को मिलेंगी।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच का पहला टेस्ट मैच महज दो दिन में ही समाप्त हो गया था ,और उस मैच को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 6 विकेट से जीत लिया था । अब ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच का दूसरा मैच 26 नवंबर बॉक्सिंग डे के दिन से खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें तैयार होंगे क्योंकि भले ही पिछले मैच साउथ अफ्रीका की टीम हार गई हो लेकिन दोनों ही टीमों के पास खतरनाक पेस अटैक बॉलिंग लाइन अप है जो कि ऑस्ट्रेलिया की पिचों में बहुत कारगर है। इसलिए बल्लेबाजों को गन बनाने में काफी मशक्कत होने वाली है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम में इस समय सबसे ज्यादा चिंता का विषय उनके टॉप ऑर्डर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर है, जिनके बल्ले से पिछले कुछ पारियों में रन नहीं निकले हैं, यह मैच डेविड वॉर्नर के लिए खास भी है क्योंकि, डेविड वार्नर टेस्ट क्रिकेट में अपना 100वा मैच खेलने वाले हैं, इसलिए क्रिकेट फैंस को उनसे यही उम्मीद होगी कि वह अपने इस यादगार मैच में एक अच्छी पारी खेलें। ऑस्ट्रेलिया के बाकी सभी बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं और वह साउथ अफ्रीका की टीम के लिए खतरा हो सकते हैं लेकिन उन्हें ओवरकॉन्फिडेंस में नहीं आना चाहिए, क्योंकि साउथ अफ्रीका की टीम के पास भी वर्ल्ड के टॉप क्लास तेज गेंदबाजों में से एक हैं। वही ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी में भी जबरदस्त धार है, और उनके गेंदबाज मिचेल स्टार्क ,जोश हेजलवुड और पेंट कमीज लगातार अच्छी गेंदबाजी तो कर ही रहे हैं साथ ही साथ विकेट भी झटक रहे हैं। वहीं पर साउथ अफ्रीका की टीम जिस तरह से पिछला मुकाबला हारी थी, वह इस मुकाबले में जरूर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी क्युकी यह टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। अगर साउथ अफ्रीका की टीम टेस्ट मैच को जीतना चाहती है तो उनके बल्लेबाजों को रन बनाना होगा क्योंकि साउथ अफ्रीका के गेंदबाज तो लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं , और विकेट भी लेते हैं लेकिन उनके बल्लेबाजों के द्वारा रन न बना पाने के कारण वह मैच हार रही है।

PITCH REPORT
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच गाबा की पिच पर बहुत अच्छी होने वाली है और इस ग्राउंड की पिच बल्लेबाजों को रन बनाने का पूरा अवसर देगी। इसलिए अगर कोई बल्लेबाज रन बनाना चाहता है तो उसे तेज गेंदबाजों को संभलकर खेलना होगा। इस पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी, इसलिए वह अगर विकेट निकालना चाहते हो तो उन्हे अच्छी लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करनी होगी।
TEAM NEWS
AUSTRALIA
ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से जोश हेजलवुड इस टेस्ट मैच से भी बाहर हैं और वह अगले टेस्ट मैच खेल पाएंगे या नहीं इस पर अभी कोई अपडेट नहीं आया है।
यह भी पढ़ें : Punjab Kings Team 2023 Players List ,Name , Captain ,Retained ,Released and Target Players.
PLAYING 11
डेविड वॉर्नर ,उस्मान ख्वाजा ,मार्नस लबुशाने ,स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड ,कैमरान ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क ,पैट कमिंस ,नेथन लियोन, स्कॉट बोलैंड ।
SOUTH AFRICA
साउथ अफ्रीका की टीम मे थानेउस् दी ब्रायन की जगह रासी वैनडर दसन दूसरे टेस्ट मैच मे खेलेंगे क्युकी थानेउस् दी ब्रायन पहले टेस्ट मैच मे रन बनाने मे नाकाम रहे थे ।
PLAYING 11
डीन एलगर, सारेल एरवी, राशि वंडर दसन, टेम्बा बवूमा, खाया जोन्डो, कईल वेरेने, मार्को जान्सेंन, केशव महाराज, खगिसो रबाडा ,लूंगी एनबीडी ,अनरिच नॉर्टेजे।
FANTASY TEAM OF THE MATCH
WICKETKEEPAR
- KYLE VERREYENE ( कईल वेरेने)
BATSMAN
- DAVID WARNER (डेविड वार्नर)
- DEAN ELGAR ( डीन एलगर)
- MAARNUS LABUSCHAGNE ( मारनस लबुशाने)
- STEVE SMITH ( स्टीव स्मिथ)
- RAASI VANDER DUSSEN ( राशि वंडर दसन)
ALL ROUNDERS
- CAMRON GREEN ( कैमरान ग्रीन)
BOWLERS
- KHAGISO RABADA ( खागीसो राबाडा)
- ANRICH NORTJE ( ऑनेरिक नोटिस)
- MITCHELL STARC ( मिचेल स्टार्क )
- PAT CUMMINS ( पैट कमिंस)
CAPTAIN AND VICE CAPTAIN FOR FANTASY TEAM
कप्तान :- MAARNUS LABUSCHAGNE ( मारनस लबुशाने) / RAASI VANDER DUSSEN ( राशि वंडर दसन)
वाइस कप्तान :- STEVE SMITH ( स्टीव स्मिथ) /KHAGISO RABADA ( खागीसो राबाडा)