एशिया कप 27 अगस्त से शुरू होने वाला है । इस बार एशिया कप T20 फॉर्मेट में होगा क्योंकि विश्व कप नजदीक है । ये एशिया कप सभी टीमों के लिए जरूरी है क्योंकि इसके तुरंत बाद विश्व कप शुरू होने वाला है । पहले ये एशिया कप 6 टीमों के साथ शुरू होगा और उसके बाद दोनो ग्रुप में से टॉप दो टीमें सुपर फोर में जाएंगी और उससे टॉप दो टीमें फाइनल खेलेंगे ।
आइए जानते हैं भारत की एशिया कप की स्क्वाड की पूरी जानकारी :
Top 3 :
विराट कोहली और के एल राहुल इस टीम में इस टूर्नामेंट में वापसी कर रहे है । विराट कोहली को हाल ही में हुई वेस्ट इंडीज सीरीज में रेस्ट दिया गया है और जिम्बावे के खिलाफ भी वनडे सीरीज में इन्हे रेस्ट दिया गया है । वहीं अगर बात की जाए के एल राहुल की तो ये भी काफी लंबे समय से चोटिल चल रहे हैं और अब ये देखना होगा की ये कितनी जल्दी अपनी फॉर्म को पकड़ते हैं । एशिया कप जीतने के लिए इन दोनो का चलना बहुत ही जरूरी है । कप्तान रोहित खुद वेस्ट इंडीज सीरीज की दौरान कमर दर्द के शिकार थे । उनको आखरी दो मैचेज में रेस्ट दिया गया था ताकि वे एशिया कप के लिए फिट रहे ।
Middle order :
इसके बाद अगर बात करे मिडल ऑर्डर की तो मिडल ऑर्डर के लिए भारत ने सबसे तगड़े फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव को लिया है जिन्होंने आयरलैंड और वेस्ट इंडीज दोनो के खिलाफ ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है ।इसके अलावा भारत ने इस टीम में दीपक हुडा को भी शामिल किया है जो की पिछले आईपीएल से ही बेहतरीन फॉर्म में हैं और ताबड़तोड़ रन बना रहे है । विकेटकीपर में भारत ने ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक्को अपनी टीम में शामिल किया है । पंत तो भारत के रेगुलर विकेटकीपर है और वो इसलिए टीम में भी है और बात करी जाए दिनेश कार्तिक की तो उन्होंने जिस दर्ज का परफॉर्मेंस दिखाया है उन्हे टीम से बाहर रखा ही नहीं जा सकता है और ये भारतीय टीम के लिए फिनिशर का रोल अदा करते हुए नजर आएंगे ।
Allrounders :
बात करी जाए अगर ऑल राउंडर की तो भारत ने इस टीम में हार्दिक पांड्या , रविंद्र जडेजा और आर अश्विन को लिया है ।हार्दिक पांड्या जिन्होंने इस बार अपनी नई टीम गुजरात टाइटन को उनके पहले ही सीजन में खिताब दिलाया था और वे आईपीएल से ही तगड़े फॉर्म में चल रहे है , पीठ की चोट से उबरने के बाद इन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर बहुत काम किया है । अब ये गेंद और बल्ले दोनो से ही अपनी टीम को जिताते हैं ।बात की जाए रविंद्र जडेजा की तो ये विश्व के सर्वक्षेष्ठ ऑल राउंडर में से एक हैं । भारत को इनकी बॉलिंग , बैटिंग और फील्डिंग तीनो की काफी जरूरत पड़ेगी । आर अश्विन जो की भारत के लिए लगातार केवल टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं भारत ने उन्हें वापस से T20 टीम में शामिल किया है और एशिया कप में उनके प्रदर्शन पर टीम की नजर रहेगी ।
बॉलर्स :
अब भारत के पेस लाइनअप को सही तरीके से संभालने की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार पर होगी जो की इस टीम ने भारत के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज है । इनके अलावा अर्शदीप को भी भारत ने इस टीम में लिया है और इन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन भी करके दिखाया है ।आवेश खान जो पिछले दो आईपीएल में कमाल की गेंदबाजी कर रहे थे उनको भी टीम में लिए गया है और ये भी प्रेशर में विकेट निकलने की छमता रखते हैं ।भारतीय टीम ने स्पिनर के रूप मे यजुवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई को शामिल किया है । रवि बिश्नोई ने हाल ही में हुई दोनो सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है और यजुवेंद्र चहल तो पहले से ही माझे हुए गेंदबाज है ।
यह भी पढ़ें : बीसीसीआई ने की एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा
जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल हुए चोट के कारण बाहर :
भारतीय टीम को बॉलिंग लाइनअप को एशिया कप शुरू होने के पहले ही काफी बड़ा झटका लगा है । जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट के तुरंत पहले ही चोटिल हो गए हैं और इससे भारत की पेस लाइनअप कमजोर लग रही है । स्लोअर स्पेशलिस्ट हर्षल पटेल पहले ही चोटिल चल रहे हैं । इस दोनो का इस टीम में होना तय था लेकिन इस आयोजन के पहले ही ये चोटिल हो गए ।भारत चाहेगा की टीम के ये दोनो अच्छे गेंदबाज विश्व कप के पहले जरूर फिट हो जाए ।
Indian Team Squad for Asia Cup 2022 :
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (वीसी), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह, अवेश खान।
यह भी पढ़ें : सभी टीम मेंबर्स के सामने निकला नोरा फतेही का टॉप, होना पड़ा उप्स मोमेंट का शिकार
Backup:
श्रेयस अयर , दीपक चहर और अक्षर पटेल ।