दोस्तों इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि क्या कहा है Pakistan क्रिकेट बोर्ड ने 2023 Asia Cup के ऊपर।
इस साल के आखिर में होने वाले Asia Cup के लिए Pakistan के मेजबानी अधिकार के बारे में अंतिम फैसला अब मार्च में आने की उम्मीद है। बहरीन में Asian Cricket Council (ACC) की एक बैठक एक समझौते पर पहुंचने में विफल रही। पाकिस्तान के पास Asia Cup 2023 के लिए मेजबानी के अधिकार होंगे या नहीं, यह तय करने के लिए क्रिकेट निकाय एक महीने के भीतर एक बार फिर बैठक करेंगे।
अक्टूबर 2022 में, ACC President और BCCI Secretary, Jay Shah ने कहा कि India Pakistan की यात्रा नहीं करेगा और टूर्नामेंट तटस्थ स्थान पर होगा और वही PCB Chief, Ramiz Raja ने धमकी दी थी कि Pakistan क्रिकेट टीम India में होने वाले ODI World Cup 2023 से बाहर हो जाएगी यदि Men in blue Asia Cup के लिए pakistan का दौरा नहीं करती है।
मार्च 2023 में आयोजन स्थल के बारे में फैसला किए जाने की जानकारी देते हुए बयान में कहा गया, “PCB स्पष्ट करना चाहता है कि बैठक में इस तरह का कोई मामला नहीं उठाया गया और न ही किसी सदस्य ने Pakistan में खेलने के लिए सरकार से मंजूरी लेने का कोई इरादा दिखाया।” PCB का कहना है कि ऐसा माना जा रहा था कि देश Pakistan में टूर्नामेंट खेलने के लिए अपनी सरकार से मंजूरी ले रहे थे।
अब यदि ऐसी जानकारियां लगातार प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी को ज्वाइन कर सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन कर सकते हैं जहां पर हम लगातार स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी जानकारियां लाते रहते हैं। CLICK HERE