कल आईपीएल मैच नंबर 31 मैन जब इन Mumbai Indians बनाम Punjab kings का मुकाबला चल रहा था तब तब इस प्लेयर ने 2 बोलों पर लगाया आईपीएल फ्रेंचाइजी को सात लाख का चूना
कल शनिवार वाले दिन मैच नंबर 31 मैच में Mumbai indians मना punjab kings के मुकाबले में Punjab ने पहले बल्लेबाजी करते हुए Mumbai Indians को 214 रन का लक्ष्य दिया फिर Mumbai Indians में जब उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कशमकश चल रही थी की Mumbai Indians को 6 बोलों पर 16 रन चाहिए थे तो Arshdeep Singh ने आकर लगातार दो बोलों पर स्टंप तोड़कर Mumbai Indians की कमर तोड़ दी उन्होंने पहली बॉल पर Tilak Verma और दूसरी बॉल पर Nehal Wadhera को बोल्ड करते हुए आईपीएल फ्रेंचाइजी को लगा दिया 60 लाख का चूना । आज तक के आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी एक प्लेयर ने लागतार दो बोलों पर दो स्टंप तोड़कर आईपीएल फ्रेंचाइजी को लगा दिया है 60 लाख का बड़ा झटका ।
आईपीएल के अभी तक के इतिहास में Arshdeep Singh ने आईपीएल की सबसे महंगा ओवर फेंका है यह ओवर आईपीएल को 60 लाख का लगा है Arshdeep Singh ने इस ओवर में मैं 3 रन खर्च कर लगाता 2 विकेट लेकर पंजाब के उसको एक शानदार जीत दिलाई उन्होंने इस मैच में चार विकेट लिए इस कारनामे के लिए उन्हें उनकी टीम से बहुत शाबाशी और वाहवाही मिली और फ्रेंचाइजी की तरफ से भी उनकी वाहवाही की जा रही है कि उन्होंने यह कारनामा करके दिखाया है कि उन्होंने लगातार दो बोलों पर दो स्टंप तोड़कर आईपीएल में इतिहास बना दिया है भले ही वह हैट्रिक ना ले पाए लेकिन उन्होंने हैट्रिक से कम काम नहीं किया उन्होंने लगाता दो स्टंप तोड़कर इतिहास खड़ा कर दिया है।
अब यदि ऐसी जानकारियां लगातार प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी को ज्वाइन कर सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन कर सकते हैं जहां पर हम लगातार स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी जानकारियां लाते रहते हैं। CLICK HERE