बिग बॉस क्रिकेट लीग का 26 वां मैच एडिलेड स्ट्राइकर्स और होबार्ट हरिकेनस की टीम के बीच खेला जाना है। एडेलेड स्ट्राइकर्स और होबार्ट हरिकेनस के बीच का मैच बेलेवीरे ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, यह मैच भारतीय समय निकाल दोपहर 1:45 पर खेला जाएगा। इस मैच से जुड़ी सभी जानकारियां जैसे की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, बेस्ट फेंटेसी टिप्स और पिच रिपोर्ट के बारे में जान सकते हैं।
जैसे ही अब हम बिग बैश क्रिकेट लीग के मैचेस् नए साल की ओर बढ़ रहे वैसे ही हमें अच्छे और हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। क्युकी इस बीबीएल के सीजन के शुरुआत से ही हमें बहुत ही लो स्कोरिंग मैच देखने को मिले थे। होबार्ट हरिकेन की टीम की शुरुआत इस सीजन अच्छी रही थी लेकिन वह अपना मोमेंटम बरकरार ना रख सके और अगले दो मुकाबले लगाकर हार गए जिसकी वजह से होबार्ट हरिकेनस की टीम 5 मैचों में से दो जीत के साथ सातवें स्थान पर है। अभी भी होबार्ट हरिकेनस की टीम के पास काफी मैसेज बचे हुए हैं, इसलिए अगर वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना चाहती है तूने अच्छा गेम खेलना होगा और जितना भी होगा। होबार्ट हरिकेनस की टीम के पिछले मुकाबले की बात की जाए तो पिछला मुकाबला उन्होंने सिडनी सिक्सर्स टीम के खिलाफ खेला था लेकिन उस मुकाबले में सिडनी सिक्सर की टीम ने इनके खिलाफ 228 रन बनाए थे जिसके जवाब में होबार्ट हरिकेनस की टीम महज 164 रन पर ही सिमट गई थी और भारी अंतर से मैच हार गई थी।
एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम हर सीजन मे अच्छा परफॉर्म करती है , और वैसा की परफॉर्मेस एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम इस सीजन भी दिखा रही है। अगर एडिलेड स्ट्राइकर्स की पिछले मुकाबले की बात की जाए तो उन्होंने पिछला मुकाबला मेलबर्न स्टार्स की टीम के खिलाफ खेला था, जिसमें मेलबर्न स्टार्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 186 रन बनाए थे इस विशाल लक्ष्य का पीछा एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम नहीं कर सकी और महज 20 ओवर में 178 रन ही बना सकी जिसकी वजह से वह 8 रन से वह मुकाबला हार गई थी। एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने भी इस सीजन में होगी अच्छी शुरुआत की थी और शुरू हुए 3 में से 3 मैच जीते हैं लेकिन जैसा की होबार्ट हरिकेनस की टीम अपना मोमेंटम बरकरार न रख सकी वैसे ही एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम में अपना मूवमेंटम बरकरार न रख सकी और लगातार तीन मुकाबले हारकर आ रही है। वहीं अगर पॉइंट टेबल की बात की जाए तो एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम 6 मैचों में तीन जीत के साथ चौथे स्थान पर काबिज है।

PITCH REPORT
यह मैच बेलेवीरे ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और इस स्टेडियम पर जब भी मैच होता है तो काफी रन बरसते हैं इसलिए कल हमें इस पिच पर एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। वही पर बॉलर के लिए शुरुआत के ओवर में मदद रहेगी और अंतिम ओवरों में ससिर्फ योर्कर ही काम आएगी। वहीं पर टॉस की बात की जाए तो, जो भी कप्तान कौन जीतेगा वह पहले बैटिंग करने का फैसला करेगा क्योंकि इस पिच पर पहले बैटिंग कर के मैच जीतने का काफी अच्छा रिकॉर्ड है।
TEAM NEWS
HOBART HURRICANES
होबार्ट हरिकेन की टीम पिछला मुकाबला कमजोर बॉलिंग के काराड हार गयी थी, इसलिए इसके बहुत जादा चांस है की टीम मे हमे बदलाव देखने को मिले ।
PLAYING 11
डीआर्सी शॉर्ट, जेम्स नीशम, मैथ्यू वेड, शादाब खान, टिम डेविड , आसिफ अली, कालीब ज्वेल, जोएल पैरिस, रिले मेरीडीथ, नाथन एलिस, पैड्डी डूलबी।
ADELAIDE STRIKERS
एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम मे कोई इंजरी नही है लेकिन फिर भी हमे टीम मे बदलाव देखने को मिल सकता है क्युकी टीम लगातार 3 मुकाबले हार कर आ रही है ।
यह भी पढ़ें : RISHABH PANT की कार का हुआ एक्सीडेंट, खिड़की से कूदकर बचाई जान, आग मे जलकर कार हुई खाक , देखे वीडियो और तस्वीरे।
PLAYING 11
मैथ्यू शॉर्ट, हेनरी हंट, क्रिस लिन, एडम हूस, थॉमस कैली, कॉलिंन दी ग्रैंडहोम, राशिद खान, हैरी निलसन, वेस एगार, हेनरी थोर्नटन, पीटर सिडल।
FANTASY TEAM OF THE MATCH
WICKETKEEPAR
- MATTHEW WADE ( मैथ्यू वेड)
- HARRY NEILSON ( हैरी निलसन)
BATSMAN
- ADAM HOOSE ( एडम हूस)
- CHRIS LYNN ( क्रिस लिन)
- TIM DAVID ( टिम डेविड)
- ASIF ALI ( आसिफ अली)
ALL ROUNDERS
- SHADAB KHAN (शादाब खान)
- D ARCY SHORT ( डीआर्सी शॉर्ट)
BOWLERS
- HENRY THORNTON ( हेनरी थोर्नटन)
- RASHID KHAN ( राशिद खान)
- RILEY MEREDITH (रिले मेरीडीथ)
FANTASY TEAM OF THE MATCH
CAPTAIN ( कप्तान)
MATTHEW WADE ( मैथ्यू वेड) / RASHID KHAN ( राशिद खान)
VICE CAPTAIN ( वाइस कप्तान)
CHRIS LYNN ( क्रिस लिन) / ASIF ALI ( आसिफ अली)
यह भी पढ़ें : BBL 2023 :- MELBOURNE RENEDAGES VS PERTH SCORCHERS MATCH,BEST PLAYING 11 TEAM, PITCH REPORT AND FANTASY TIPS.
यह भी पढ़ें : BBL 2023 :- SYDNEY THUNDERS VS HOBART HURRICANES , BEST PLAYING 11 , FANTASY TIPS AND PITCH REPORT.