मोहम्मद शमी में भारतीय टीम में वापसी करते ही मचाया कोहराम ,एक ही ओवर लिए तीन विकेट

मोहम्मद शमी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मैच में शानदार प्रदर्शन किया और एक ही ओवर में 3 विकेट झटके। T20 वर्ल्ड कप शुरू होने में बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं और भारत में तैयारियों को पूरी तरह से पुख्ता करना चाहता है वर्ल्ड कप शुरू होने से कुछ ही समय पहले भारत के स्टार गेंदबाज चोटिल हो गए थे और इनके बाद भारत की समस्याएं बढ़ गई थी।

लेकिन तभी मोहम्मद शमी को भी को भी कोविड हुआ था जिसकी वजह से भारत ने तब इनको रिप्लेसमेंट अनाउंस नहीं किया था और जब इनका कोविड ठीक हुआ तब इनका एनसीए में फिटनेस टेस्ट हुआ और फिटनेस टेस्ट को पास करने के बाद मोहम्मद शमी ने जसप्रीत बुमराह की जगह भारतीय T20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में ले ली।

मोहम्मद शमी भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक है एक बहुत ही बेहतरीन सीम गेंदबाज है और गेंद को उसकी सिलाई पर लैंड करने की कोशिश करते हैं जिससे गेंद किसी भी तरफ हरकत कर सकती है , एक ही जगह से दोनों तरफ गेंद को लहराने में सक्षम है , इनके पास ऑस्ट्रेलिया में खेलने का पहले भी बहुत ही अच्छा अनुभव है और लाल गेंद से तो यहां पर बहुत सारा कमाल कर चुके हैं।

दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहा है वार्म अप मैच काफी ज्यादा रोमांचक रहा था। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में 186 रन बनाए थे , भारत की तरफ से केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतक लगाए थे , वहीं आस्ट्रेलिया की ओर से केन रिचर्डसन ने 4 विकेट झटके थे , लक्ष्य का पीछा करने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत काफी ज्यादा अच्छा रही और इनकी दोनों ओपनर ने अच्छे रन बनाए।

डेविड वॉर्नर चोट के कारण इस मैच में भी बाहर रहे और मिचेल मार्च और फिंच हमें ओपनिंग करते हुए दिखाई दिए , मार्श ने तेजी के साथ 18 गेंद में 36 रन बनाए और फिर अपना विकेट खो दिया वही फिंच टिके रहे , एरोन फिंच के शानदार 7 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया इस मैच में काफी करीब पहुंच गया और अब आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 11 रन चाहिए थे।

कप्तान रोहित शर्मा ने सभी को चौंका ते हुए अचानक से मोहम्मद शमी के हाथ में गेंद थमा दी , इससे पहले इस पूरे मैच में शमी ने एक भी वोट डाला था और सब के लिए यह बहुत ही बड़ा चौंकाने वाला डिसीजन था लेकिन सभी ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए , ऑस्ट्रेलिया को ये रन बनाने से रोका और तीन बल्लेबाजों को एक ही ओवर में आउट कर दिया , शमी ने रिचर्ड्सन और जोशुआ इंग्लिस को तो बोल्ड कर दिया।

शमी ने अब कप्तान के सामने वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है और दिखा दिया है कि उनकी गेंदबाजी ने बहुत ही ज्यादा धार है और वह डेथ में भी बेहतरीन जन्मारी करके दिखा सकते हैं और शुरुआती और में तो वह बेहतरीन गेंदबाज है ही , वही शमी के साथ हर्षद पटेल ने भी बेहतरीन 19वा ओवर डाल था और यह भारत के लिए बहुत ही अच्छी बात है।

यह भी पढ़ें : जानिए चेतन साकरिया ने क्यों की जडेजा की स्टाइल में बल्ले से तलवारबाजी

यह भी पढ़ें : अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय। | Arshdeep Singh Complete Biography in Hindi

यह भी पढ़ें : रोबिन उथप्पा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास लिया

यह भी पढ़ें : PKL 2022 : UP Yodhhas vs Gujrat Giants Starting 7,Dream 11 Prediction

Rate this post

Leave a Comment